टिहरी
नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम एवं जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज व्यापार मंडल नई टिहरी, बोराड़ी,भागीरथीपुरम एवम कोटी कॉलोनी के पदाधिकारियों तथा नगर क्षेत्र के होटल रेस्टोरेंट्स संचालकों के साथ पालिका की सम्मानित अध्यक्षा श्रीमती सीमा कृषाली जी की उपस्थिति में पालिका हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री एमएलशाह द्वारा बैठक में सभी उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक को उत्तराखंड सरकार द्वारा पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है तथा कूड़े को सार्वजनिक स्थलों,नालो,पार्क सड़कों आदि पर डालना भी पूर्णतया प्रतिबंधित है तथा यदि कोई व्यक्ति का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई जाने का प्रावधान है पालिका द्वारा अपने सभी वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य किया जा रहा है सभी लोग अपने घर एवं प्रतिष्ठानों का कूड़ा कूड़ा वाहनों पर ही डालें तथा आसपास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति कूड़ा डालता है तो उसकी सूचना तत्काल पालिका को उपलब्ध करवा दें क्योंकि उक्त प्रकरण पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है तथा माननीय न्यायालय द्वारा शिकायतों के लिए एक मेल आईडी तैयार की गई है जिसका की इस पालिका द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे सभी लोग अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में पालिका को अपना सहयोग करें कार्यक्रम में पालिका के सभासद श्रीमती उर्मिला राणा, श्रीमती अनीता थपलियाल, श्रीमती मीना भट्ट, श्रीमती मीना सेमवाल, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर श्री जे.डी. सेमवाल, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि,व्यापार मंडल अध्यक्ष नई टिहरी श्री ज्योति डोभाल सहित पालिका के सफाई निरीक्षक श्री आशीष तोपवाल, दिनेश कृषाली, शिव सिंह सजवान सहित जीरो वेस्ट इन कारपोरेशन के सुपरवाइजर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।