गांव की प्रतिभाओं की पहचान दिलाता है नेहरू युवा केंद्र

Spread the love

गांव के प्रतिभाओं की पहचान दिलाता हैं नेहरु युवा केंद्र।
टिहरी: नेहरू युवा केन्द्र टिहरी द्वारा ब्लाक यूथ समन्वयक जौनपुर अनिल हटवाल के नेतृत्व में सकलाना पट्टी के अ.उ.कृ.श.ना.द.सकलानी ई कालेज पूजारगॉव खेल मैदान सत्यो में बॉलीवाल, कबड्डी, रीले दौड़ का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित व शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। जिसमें बालीवाल के 8 टीमें व कबड्डी में 14 टीमों ने भाग लिया।बालीवाल में विजेता राइका पुजार गांव व उपविजेता आदंचौक, कबड्डी में अंडर बीस में राइका पूजारगांव विजेता,उपविजेता राइका दौक, बालिका वर्ग में राइका बनाली विजेता रही ।100 मी बालिका दौड़ में अनुपमा मनवाल प्रथम, श्रेयाशी सकलानी द्वितीय और तृतीय खुशी रही। 100मी बालक वर्ग में रितेश नेगी प्रथम, आयुष नकोटी द्वितीय व तृतीय सुमित सेद्री रहे । 200मी दौड़ में प्रथम राजपाल, द्वितीय धीरज सेमवाल, तृतीय संजय रहा । 200 मी बालिका वर्ग में प्रथम सारिका, द्वितीय सपना व तृतीय प्रीति सकलानी रही। रीले दौड़ में प्रथम धीरज, द्वितीय राजपाल, तृतीय रोहित की टीम रहे । बालिका वर्ग में प्रथम सारिका, द्वितीय साक्षी नेगी, तृतीय अंजली की टीम रही विजेता टीमो व प्रतिभागियों को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा प्रमोद उनियाल मीडिया प्रभारी भाजपा टिहरी, विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डा त्रिलोक चंद्र सोनी व अतिविशिष्ट अतिथि अविनाश कुमार जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र टिहरी, अरूण उनियाल नमामि परियोजना अधिकारी टिहरी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अनिल बिष्ट ने की। कार्यक्रम का संचालन दिनेश उनियाल ने तथा खेल रेफरी अतुल रमोला, बबीता ऐठानी व विजयराज ने की कार्यक्रम में अनिता उनियाल, हेमा रावत हरीश भट्ट, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गम्भीर सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश भट्ट, मनोज सकलानी धनसिह नकोटी, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष जौनपुर गोपाल सकलानी, गिरिश चंद कोठियाल, राजवीर कंडारी, ब्लाक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल, रोहित, युद्धवीर, राजेन्द्र सिंह दीप सिंह, प्रवेश कोठारी, विजय सेमवाल आदि रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!