मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी द्वारा किया गया औचिक निरीक्षण

Spread the love

अरण्यक जन सेवा संस्था द्वारा संचालित निराश्रित गायों की अरण्यक गौशाला ग्राम बागी देवप्रयाग का संयुक्त निदेशक / मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ आशुतोष जोशी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। डॉ जोशी द्वारा गौशाला में रहने वाले निराश्रित घुमंतू गायों की संख्या,व्यवस्था, और भूसा, चारा कितना उपलब्ध है तमाम सारी व्यवस्था बारीकी से देखी गई और गौशाला के विषय में जानकारी ली गई। डॉ जोशी द्वारा गौशाला में गायों के गोमूत्र, सेटअप, के बारे में जानकारी दी गई ,और गौशाला की छमता बढ़ाने के लिए गौशाला प्रबंधक को कहा गया, संस्था सचिव और गौशाला प्रबंधक इंद्र दत्त रतूड़ी द्वारा संयुक्त निदेशक / डॉ जोशी को बताया गया कि गौशाला विस्तारीकरण की प्रक्रिया से संबंधित पत्रावली शासन स्तर पर प्रक्रियाविन है शासन स्तर से जल्दी स्वीकृति मिलती है तो गौशाला को और भी भव्य बनाया जाएगा, जोकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षक का केंद्र बनेगी । गौशाला में निराश्रित गोवंश के गोबर, गोमूत्र को उपयोग में लाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, और जल्दी ही गाय के गोबर और गोमूत्र से उत्पाद तैयार किए जाएंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!