राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नागदेव पथल्ड में हुआ अमर शहीद सोहनलाल सेमवाल की मूर्ति का अनावरण
अमर शहीद सोहनलाल सेमवाल रा इ का नागदेव पथल्ड में उनके परिजनों के सहयोग से उनकी मूर्ति लगाई गई,जिसका लोकार्पण प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता विजय जड़धारी,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेंद्र यादव,टिहरी गढ़वाल सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष देव सिंह पुंडीर, इंद्र सिंह नेगी व शहीद की बेटी उषा सेमवाल पांडे व भाई धर्मानंद सेमवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कवि सोमवारी लाल सकलानी, लोक गायक रवि गुसाईं व विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कविता पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में शहीद के परिजन भारत भूषण सेमवाल, विपिन सेमवाल, शशि सेमवाल, रामलाल सेमवाल,सर्वानंद सेमवाल, प्रधानाचार्य संजय रावत, राजेंद्र गुसाईं, पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बिजलवान और विद्यालय के शिक्षक गण वबड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
बलवंत रावत
संपादक