टिहरी : टीएचडीसी द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का किया गया आयोजन।
सेवा- टीएचडीसी के अंतर्गत सीएसआर इकाई के द्वारा टीएचडीसी चिकित्सालय भागीरथी पुरम के वरि० चिकित्सक डॉ० नवनीत किरण, डॉ० एस०पी० चौधरी, डॉ० वरुण त्रिपाठी एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से वि०ख० देवप्रयाग के कोटेश्वर बांध से प्रभावित गाँव सेमलासु में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आये मरीजों का चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सा जाँच के पश्चात कुल 121 ( 60 महिलाओं एवं 61 पुरुषों ) को नि:शुल्क दवाईयाँ वितरित की गई। इस मोके पर ग्राम प्रधान बलबीर सिंह रांगड़, क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्तम सिंह नेगी, समाज सेवी दयाल सिंह रांगड, नारायण सिंह रांगड़ एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे। इस मोके पर सीएसआर के सामाजिक अधिकरी के०एस० पंवार के दवारा सेवा- टीएचडीसी के अंतर्गत किये जा रहे कायॉ से अवगत कराया गया। ग्रामीणों के द्वारा सेवा-टीएचडीसी के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया एवं भविष्य में अन्य सेवा के कार्यो हेतु अपेक्षा की गई।