टिहरी
गढ़वाल संभाग के 7 जिलों के प्रधानाचार्य योजना बैठक का आज विधिवत समापन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी चंबा टिहरी गढ़वाल में हुआ। इन तीन दिवस में विद्या भारती योजना का 2025 तक की कार्य योजना की रूपरेखा तैयार की गई विद्यालय में संस्कारवान गुणवत्तापूर्ण और व्यवसायिक शिक्षा पर जोर दिया गया तथा विद्यालय की समस्त कड़ी आचार्य, प्रधानाचार्य, व्यवस्था समिति और अभिभावकों के योगदान तथा सभी की सहभागिता पर बल दिया गया। इस मौके पर श्री भुवन जी प्रांत संगठन मंत्री विद्या भारती उत्तराखंड, डॉ विजयपाल जी प्रदेश निरीक्षक विद्या भारती उत्तराखंड , श्री नत्थी लाल बंगवाल जी संभाग निरीक्षक गढ़वाल संभाग का मार्गदर्शन प्रधानाचार्य बंधुओं को प्राप्त हुआ। अंत में मेजबान विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य श्री इंद्रपाल सिंह परमार जी ने संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।