नई टिहरी जिला कारागार मे मानवधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति रानिचोरी द्वारा बंदियों को दिया गया कौशल विकास प्रशिक्षण

Spread the love

आज नई टिहरी कारागार में माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के माध्यम से मानवाधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति रानीचौरी के साथ मिलकर कारागार में बंदियों को दो दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर बंदियों को सूखे फूलों से धूपबत्ती बनाना फूलों से होली के रंग बनाना प्लास्टिक के रेपरों से टोकरी बनाना आदि सिखाया गया बंदियों ने प्रशिक्षण के दौरान अपने हाथो से गाय के गोबर और सूखे हुए फूलों से धूपबत्ती और फूलों से होली के रंग बनाए । बंदियों ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से हम जब कारागार से बाहर जाएंगे तो निश्चित ही हम अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं तथा बंदियों ने प्रशिक्षण लेने में काफी रुचि दिखाई। इस अवसर पर सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल माननीय आलोक राम त्रिपाठी जी ने कहा कि समय समय पर माo उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार कारागार में बंदियों को स्वरोजगार परक प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे जब बंदी कारागार से बाहर जाएं तो वह अपराधी गतिविधियों को छोड़कर अच्छे कामों में लगे और स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बने तथा बाहर जाने के बाद अपना रोजगार कर अच्छा जीवन यापन कर सकें। इस अवसर पर मानवाधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति की अध्यक्ष संजय बहुगुणा ने कहा कि जिला कारागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के माध्यम से समय समय पर कारागार में बंदियों को स्वरोजगार परक प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे बंदियों में कौशल विकास होता है और जब बंदी कारागार से बाहर जाते हैं तब वह इधर उधर गलत राह मे न भटक कर सही राह चुनकर अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं आराधना धूपबत्ती उद्योग की प्रबंधक सुषमा बहुगुणा ने कहा कि हम लोग समय पर विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में कारागार में रोजगार परक प्रशिक्षण देते हैं जिससे कि बंदियों को
आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इस अवसर पर इस अवसर पर सीनियर सिविल जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय आलोक राम त्रिपाठी महोदय अधिवक्ता श्री राजपाल मियां जेलर श्री रामेश्वर सिंह राणा अजहर अब्बास उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!