श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने मनाई श्री देव सुमन जी की 107वी जयंती विश्वविद्यालय ने लिए अहम फैसले

Spread the love

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने मनाई श्रीदेव सुमन जी की 107वीं जयंती विश्वविद्यालय ने लिये अहम फैसले

 

टिहरी

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के० जोशी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय मुख्यालय तथा श्रीदेव सुमन जी के पैतृक गांव जील में श्रीदेव सुमन जी की 107वीं जयंती मनायी गयी जिसमें विश्वविद्यालय के कई अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कुलपति जी द्वारा विश्वविद्यालय में पहुंचकर श्रीदेव सुमन जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये तथा दीपक प्रज्वालित कर उनको याद एवं नमन किया गया। कुलपति द्वारा श्रीदेव सुमन जी के जीवन के बारे में प्रकाश डालते हेतु विस्तृत रूप से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया गया। तत्पश्चात श्रीदेव सुमन जी के पैतृक गाँव जौल में ग्रामवासियों के साथ श्रीदेव सुमन जी की मूर्ति पर मार्ल्यापण एव पुष्प अर्पित किये गये।

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय एवं श्रीदेव सुमन आयोजन समिति ग्राम जौन के संयुक्त तत्वाधान में प्रात 10:30 बजे एक दिवसीय बहुउद्देशीय कार्यक्रम का आयोजन ग्राम जौल, चम्बा में किया गया जिसमे सास्कृतिक दलो व स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने की। उक्त एक दिवसीय बहुउद्देशीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० किशोर उपाध्याय जी, मा० विधायक, टिहरी एवं विशिष्ट अतिथि सुशील बहुगुणा, अध्यक्ष, रॉड्स समाज सेवक रहे।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के० जोशी द्वारा श्रीदेव सुमन जी की जयंती के पुनीत अवसर पर कई अहम घोषणायें की गयी जिसमें विश्वविद्यालय मुख्यालय में बी०बीए०, बी०सी०ए० एवं बी०एस०सी० एग्रीकल्चर कोर्स माह जुलाई से संचालित कराये जाएंगे साथ ही रोजगारपरक कोर्स वाटर स्पोर्ट्स होम स्टे फेसेलिटिज मैनेजमेण्ट तथा एडवेन्चर टूरिज्म भी संचालित किये जाएंगे जिससे स्थानीय दूरस्थ एवं समीवर्ती गांव के छात्र-छात्राएं लाभन्वित होगें। इस हेतु मा० कुलपति जी ने स्थानीय जनता, राजनीतिक दलों एवं मा० विधायक जी से सहयोग की अपील की। प्रो० जोशी ने रिवर्स माइग्रेशन पर विशेष बल दिया ताकि गांवो से हो रहे पलायन को रोका जा सके तथा श्रीदेव सुमन जी के नाम को आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया विश्वविद्यालय को सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स बनाना उनकी प्राथमिकता में से एक है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के० जोशी के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय उत्कृष्ट बनाने का संकल्प लिया गया तथा सभी अधिकारियों द्वारा भी श्रीदेव सुमन जी की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन को अर्पित किये गये।


Spread the love
error: Content is protected !!