ओणी गांव मे दिखेगी उत्तराखंड के गांवों की भविष्य की तस्वीर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

Spread the love

ओणी में दिखेगी उत्तराखंड के गांवों की भविष्य की तस्वीर- सुबोध उनियाल
जी 20 सम्मेलन के तहत नरेंद्रनगर विधानसभा के ओणी गांव में हो रहे कार्यों का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने ओणी गांव को उत्तराखंड के गांवों की भविष्य की तस्वीर बताया।
बता दे कि उत्तराखंड में हो रहे दूसरे जी20 सम्मेलन के अंतर्गत यहां पहुंचे डेलीगेट्स नरेंद्रनगर विधानसभा के ओणी गांव में उत्तराखंड के पहाड़ों की मूलभूत स्थिति से रूबरू होंगे। इसके तहत बुधवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ओणी गांव में हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यहां के कार्यों में शेष कमियों को अतिशीघ्र ठीक करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि जी-20 के तहत ओणी गांव में 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरे चुके हैं, शेष कार्य बृहस्पतिवार तक पूरे हो जाएंगे। बताया कि ओणी गांव में हो रहे विकास कार्यों से उत्तराखंड के गांवों की भविष्य की तस्वीर दिखेगी।
मौके पर तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, डीएफओ अमित कंवर आदि उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!