चम्बा-टिहरी : युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में लोकगीत में मॉर्डन स्कूल चम्बा व नृत्य में स्वामी विवेकानंद एकेडमी चम्बा की टीम रही प्रथम।

Spread the love

चम्बा-टिहरी : युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में लोकगीत में मॉर्डन स्कूल चम्बा व नृत्य में स्वामी विवेकानंद एकेडमी चम्बा की टीम रही प्रथम।

बुधवार को टिहरी जनपद के विकास खंड चम्बा में ब्लॉक सभागार में युवा महोत्सव कार्यक्रम का टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय व प्रमुख शिवानी बिष्ट द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुरेश गुसाईं ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर प्रथम विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।

उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उदेश्य से प्रत्येक वर्ष विकास खण्ड स्तरीय, जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। लोकगीत में मॉडर्न स्कूल चंबा की छात्राएं प्रथम ग्राम सभा भाटू सैण द्वितीय व ग्राम सभा केमवाल गांव तृतीय स्थान पर रही। वहीं लोक नृत्य में स्वामी विवेकानंद एकेडमी चम्बा ने प्रथम, मॉडर्न स्कूल चंबा ने द्वितीय व ग्रामसभा सिलोगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एकांकी में चलोगी एकांकी में मॉर्डन स्कूल चंबा प्रथम ग्राम सभा केमवाल गाँव द्वितीय ग्राम सभा स्वाडी तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय मैठाणी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजेंद्र नेगी, वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार रघुभाई जड़धारी, सभासद शक्ति जोशी, पूर्व प्रधान सत्यपालगु साईं द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रवीन उनियाल, सचिन थपलियाल आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!