सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन ने स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत से की मुलाकात

Spread the love

 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री उत्तराखण्ड डा0धनसिंह रावत से उनके विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष* *विरेंद्र सिंह कृषाली के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल द्वारा पेंशनरो एवं पारिवारिक पेंशनरों को राज्य* *सरकार स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गतराज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण* *द्वारा (CGHS) केंद्र सरकार* *स्वास्थ्य योजना की दरों पर उपचार की सुविधा में आ रही* *व्यवहारिक एवं आर्थिक दिक्कतों के सम्बन्ध में 13 सूत्रीय मांग पत्र* *पर वार्ता हेतु मिला जिस पर मा0मंत्री जी द्बारा मांग पत्र पर आवश्यक वार्ता करने हेतु अरुणेंद्र सिंह चौहान अपर सचिव* एवं *मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से वार्ता* *करवायी गयी जिस पर अपर सचिव द्वारा अधिकतर विन्दुओं परअपनी सहमति व्यक्त की गयी।* *मुख्य विन्दु आई.पी.डी. की तर्ज पर ओ.पी. ड़ी.में भी मेडिकल स्टोर एवं जांच केंद्र चयन कर लिये गये हैं जिसमें नि:शुल्क दवाई एवं जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। जो शीघ्र ही मा0 मंत्री के द्वारा लांच किया जाएगा। अन्य विन्दुओं पर वार्ता हेतु मा0 मंत्री जी द्वारा 20-21 मई 2023 में से किसी एक दिवस में अपने सरकारी निजि आवास पर वार्ता हेतु संगठन के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।*
*प्रतिनिधियों द्वारा अपनी ओर से विभिन्न कठिनाइयों कीओर से मा0 मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया गया। जिस पर मा0 मंत्री जी द्वारा . सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी विन्दुओं पर आवश्यक आदेश करने का आश्वासन दिया गया जिस पर संगठन द्वारा मा0 मंत्री जी का धन्यवाद करते हुए दिनांक* *17-05-2023 को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण आइ0टी0 पार्क स्थित* *कार्यालय में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम अग्रिम निर्णय तक के लिये स्थगित किया गया है।*
*द्विपक्षीय बैठक में संगठन के संरक्षक आर.एस. परिहार,प्रदेश सचिव रमेंद्र सिंह पुण्ड़ीर,वरिस्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार,उपाध्यक्ष सरदार रोशनसिंह,आर.एस. विरोरिया, हृदय राम सेमवाल, शूरवीर सिंह चौहान एवं सोहन सिंह नेगी वार्ता में उपस्थित थे।*


Spread the love
error: Content is protected !!