शराब नहीं संस्कार मुहिम चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा द्वारा अपनी शादी मे शराब नहीं पिलाने पर किया गया सम्मानित

Spread the love

प्रदीप और आरती की शादी में नही पिलाई गई शराब
गुनोगी गांव निवासी आरती व धरसाल गांव निवासी प्रदीप ने नशा मुक्त शादी कर समाज मे आदर्श स्थापित किया।
शराब नही संस्कार मुहिम चलाने वाले सुशील बहुगुणा के द्वारा दोनों युगलों को सम्मानित किया। बहुगुणा ने कहा कि हमारे बच्चे वही सीख हम से लेते है जो हम समाज को प्रस्तुत करते है।
कार्यक्रम में प्रदीप ने कहा कि नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है इससे कैसे दूर रहा जाए इसके लिए स्वयं से आगे आना होगा। धरसालगांव कीआरती ने कहा कि यदि हम छोटे छोटे प्रयास स्वयं से करें तो इन प्रयासों को बड़ा होने में समय नहीं लगता। कार्यक्रम में मस्तराम भट्ट सोहनलाल थपलियाल मां गुड्डी देवी गीता देवी प्रधान नीतू सुनिता देवी महिला मंगल दल के रेखा रजनी कविता बविता संगीता लक्ष्मी उर्मिला सुमन बुद्धि कुम्भीबाला भट्ट आदि लोगों ने मुहिम की सराहना की और समस्त क्षेत्र वासियों से इस मुहिम को सफल बनाने की अपील की।


Spread the love
error: Content is protected !!