टिहरी। अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर भिलंगना ब्लाक में ग्राम प्रहरियों ने सीटू के बैनर तले हनुमान मंदिर से तहसील मुख्यालय तक रैली निकाली और तहसील में धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। कहा गया कि 18 हजार रुपये न्यूनतम मानदेय देने की मांग पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम प्रहरी संगठन लंबे समय से 18 हजार रुपये मासिक न्यूनतम मानदेय देने, सरकारी कार्यों के लिए यात्रा भत्ता देने, वर्दी देने और परिचय पत्र आदि देने की मांग करते आ रहे हैं, बावजूद इसके उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। कहा कि वह राजस्व से लेकर पुलिस प्रशासन को छोटी-बड़ी सूचनाओं का आदान प्रदान करते हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। ऐसे में वह कैसे अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे। इस मौके पर विशाल सिंह राणा, लाखीराम बसलियाल, सूरत सिंह राणा, कीर्ति सिंह पंवार, दिग्विजय सिंह, वीरेंद्र बर्थवाल, शिवचरण डंगवाल, टीकम सिंह, चिंतामणि, रतन सिंह सहित अन्य ग्राम प्रहरी मौजूद थे।
बलवंत रावत
संपादक