टिहरी मे ड्रोन की रेगुलर फ्लाइट हुई शुरू एम्स ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया

Spread the love

– टिहरी में  ड्रोन की रेग्युलर फ्लाइट शुरू कर दी गई है…ड्रोन के जरिए ऋषिकेश एम्स से ब्लड कंपोनेट जिला अस्पताल लाया गया और यहां ब्लड कंपोनेट चैक करने के बाद वापस ऋषिकेश एम्स भेजे गए….एम्स से टिहरी जिला अस्पताल करीब दो किलो के वजन का ब्लड कंपोनेट लाने में ड्रोन को करीब 35 मिनट का टाइम लगा और ड्रोन द्वारा 3 से 5 किलो तक का वजन लाया और ले जाया जा सकता है… 16फरवरी 2023 को पहले ट्रायल में ऋषिकेश एम्स से ड्रोन के जरिए जिला अस्पताल बौराडी टीबी की दवा पहुंचाई गयी थी….वही सीएमएस डॉ अमित राय का कहना है कि ये एक अच्छी पहल है और अब इमरजेंसी में ब्लड की जरूरत पड़ेगी तो ड्रोन से काफी मदद मिलेगी इसके अलावा मेडिसन, वैक्सीनेशन भी ड्रोन से मंगवाए जा सकते है ये टिहरी जिले के लिए एक अच्छी शुरूआत है।

 


Spread the love
error: Content is protected !!