श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण दिए निर्देश

Spread the love

विवि कुलपति ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया
विवि कुलपति ने नकल विहिन परीक्षा संपन्न करने के निर्देश दिए

टिहरी

श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो.एनके जोशी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण। उन्होंने परीक्षा नियंत्रकों को परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न करवाने के निर्देश दिए।
श्रीदेव समुन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों और संस्थानों में इन दिनों बीए,बीएस, बीकॉम की द्वितीय और तृतीय वर्ष के संस्थागत और व्यवसायिक पाठ्क्रमों की परीक्षाऐं संचालित हो रही है। शनिवार को विवि कुलपति प्रो. एनके जोशी ने धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर तथा आसपास के महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों को परीक्षा को नकल विहीन संपन्न करवाने के साथ परीक्षा केंद्रों की गोपनीयता सुरक्षित रखने के निर्देश दिये। कुलपति ने कहा कि नकल विहिन परीक्षाऐं संपन्न करवाने के साथ समय से परीक्षा परिणाम घोषित करना विवि प्रशासन की महत्वणूर्ण जिम्मेदारी है। कुलपति ने शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रस्तावित व्यसायिक एंव कौशल विकास पाठ्यक्रमों के संचालन के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने महाविद्यालयों परीक्षा नियंत्रकों को छात्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरनी रखने को कहा। कहा किसी भी महाविद्यालयों और संस्थान में नकल की शिकायती मिली तो उसे हमेशा के लिये परीक्षा केंद्रों से वंचित कर दिया जाऐगा।


Spread the love
error: Content is protected !!