नगरपालिका चम्बा की टीम के द्वारा घर घर जाकर लोगो को किया जा रहा जागरूक

Spread the love

 

टिहरी

उच्च न्यायालय नैनीताल एवं जिलाधिकारी  टिहरी गढ़वाल के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे नगर पालिका परिषद चम्बा के आधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर किया जा रहा है जागरूकता अभियान। नगर पालिका परिषद चम्बा द्वारा अध्यक्षा सुमना रमोला के नेतृत्व मे प्रत्येक वार्डों मे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं सोर्स सेग्रीगेशन हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे लोगों को कूड़े को गील-सुखा (जैविक एवं अजैविक) अलग अलग देने हेतु कहा गया जिससे कूड़े का निस्तारण सही तरीके से किया जा सके। जन जागरूकता कार्यक्रम मे पालिका के अधिसाशी अधिकारी उपेन्दर दत्त तिवारी, वार्ड सभासद,
सफाई निरीक्षक राजवीर पंवार, लिपिक ओमप्रकाश तिवारी, पर्यावरण पर्यावेक्षक पवन सेमवाल तथा जीरो वेस्ट के कर्मचारी आकाश तिवारी, मोंटी, पूनम भंडारीआदि मौजूद रहे


Spread the love
error: Content is protected !!