टिहरी
शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल के एंटी ड्रग सेल के तत्वावधान में आज “आयुष्मान भव-सेवा पखवाड़ा” के अन्तर्गत ‘रक्तदान-महादान’ विषय रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक महाविद्यालय के एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ० राम भरोसे ने इस कार्यक्रम की योजना के विषय में बताते हुए कहा कि आज के इस महती कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के “हम होंगे कामयाब एक दिन……..!” से हुई.
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० शशि बाला वर्मा द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रक्तदान की महत्ता बताते हुए इससे संबंधित एक स्वरचित कविता भी सुनाई. और साथ ही सभी को रक्तदान सम्बन्धी शपथ भी प्राचार्या महोदया द्वारा दिलवाई गई. एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ० राम भरोसे जो स्वयं 32 बार रक्तदान कर चुके हैं, ने पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से रक्तदान के विषय में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया. इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों डॉ० सरिता देवी, डॉ० सुमिता, डॉ० बंदना, डॉ० मुकेश, डॉ० विवेकानंद इत्यादि ने भी इस कार्यक्रम में अपने अपने विचार प्रस्तुत किये.
महाविद्यालय के कर्मचारी श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, श्री अंकित कुमार, कु० अमिता, मीडिया प्रभारी श्री नरेन्द्र बिजलवान, श्री दीवान सिंह, श्री मूर्ति लाल, छात्र-छात्राएँ पूजा असवाल, निकिता, साक्षी, वंदना, मीनाक्षी, निधि, मंजु इत्यादि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।