जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी केके मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई

Spread the love

टिहरी

जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के. के. मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में विगत वर्ष के कार्य कलापो पर चर्चा वार्ता हुई वहीं खाद्य अभिहित अधिकारी एम.एन. जोशी ने बताया कि जनपद क्षेत्रान्तर्गत सुरकण्डा माता मन्दिर में लाईसेंस/रजिस्टेªशन बनवा दिया गया है, तथा फॉस्टेक ट्रेनिंग करवा दी गयी है तथा निरीक्षण कर जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है। हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बी.पुरम में भी खाद्य सुरक्षा एजेन्सी द्वारा निरीक्षण कर जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी है तथा पुलिस लईन चम्बा में फॉस्टेक प्रशिक्षण हेतु एस.एस.पी. कार्यालय से समय व तिथि निर्धारण हेतु पत्र व्यवहार किया जा चुका है।
इस अवसर पर एडीएम ने फूड फोर्टिफिकेशन हेतु जनपद में संचालित पोषण योजना से सम्बन्धित विभागों खाद्य निर्माण ईकाईयों एवं स्वंय सहायता समूहों के साथ मिलकर कार्याशाला आयोजित किये जाने के निर्देश दिये। भोजन माताओं को फॉस्टेक ट्रेनिंग दिये जाने हेतु शिक्षा विभाग को सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति के नामित सदस्य ज्योति भट्ट ने मांग की कि जिस दुकानदार के नाम से लाईसेंस जारी होता है उसका नाम दुकान के सूचना पट्ठ पर चस्पा हो जिस पर अपर जिलाधिकारी ने खाद्य अभिहित अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में एसीएमओ एल. डी. सेमवाल, मुख्य कृषि अधिकारी अभिालाषा भट्ट, डीएसओ अरूण वर्मा, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, जिला शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल सहित विभिन्न सम्बन्धित विभागो के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!