विश्व पर्यावरण दिवस पखवाडे के तहत वन रेंज लंबगांव के कर्मचारियाें ने वन रेंजर मुकेश रतूडी के नेतृत्व मे ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर मे प्लास्टिक उन्मूलन अभियान रैली निकालकर लाेगाें काे जागरूक किया इस दाैरान कर्मचारियाें ने ब्लाक मुख्यालय ,तहसील मुख्यालय ,राइका प्रतापनगर एंव मुख्य बाजार मे प्लास्टिक का कूडा करकट एकञित कर लाेगाें काे पर्यावरण काे बचाने संदेश दिया वन रेंजर मुकेश रतूडी ने कहा कि हम जितना प्लास्टिक उपयाेग कर रहे हैं उतना ही प्लास्टिक प्रकृति हमे प्रत्यक्ष एंव अप्रत्यक्ष भाेजन के रूप मे वापस लाैटा रही है जिसके कारण आये दिनाें लाेग कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियाें के शिकार हाे रहे हैं उन्हाेने सभी लाेगाें से किसी प्रकार के प्लास्टिक का उपयाेग न करके अपने जीवन एंव पर्यावरण काे बचाये रखने का आहवान किया इस अवसर पर वन दराेगा रविंद्र चमाेली, जय सिह थलवाल ,माेहित कुमार सैनी, वन वीट अधिकारी रघुवीर सिह रावत ,कृपाल सिह पंवार, कविता गुसांई, आदि माैजूद थे