*टिहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवारी करते हुए अलग-अलग मामलों में थाना कैम्पटी क्षेत्र में 16 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार*
जनपद टिहरी गढवाल मे अवैध शराब बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतू श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदया नई टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा दिनांक 04/06/2023 को अभियुक्त रिक्की पुत्र श्री राजेन्द्र निवासी ग्राम भट्टा रोड थाना विकासनगर जनपद देहरादून को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना कैम्पटी में मु0अ0सं0-15/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। एवं आज दिनांक 05-06-23 को मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त संजय रावत पुत्र श्री रणवीर सिंह रावत निवासी ग्राम टटोर नैनबाग थाना कैंम्पटी जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष को 11 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ पंतवाड़ी रोड डिग्री कॉलेज के सामने रावत रेस्टोरेंट के पास गिरफ्तार किया गया, जिस आधार पर थाना कैम्पटी पर मु0अ0सं0- 16/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम बनाम संजय रावत पंजीकृत किया गया है।