टिहरी जिले की टीम ने राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक

Spread the love

टिहरी
जनपद टिहरी गढ़वाल की सॉफ्टबॉल खेल के बालक एवं बालिकाओं ने उत्तराखंड राज्य की टीम से प्रतिभाग कर राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीते। इसकी जानकारी देते हुये जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल संजीव पोरी ने बताया कि दिनांक 2 से 5 जून 2023 तक भोपाल में आयोजित जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में जनपद टिहरी गढ़वाल के खिलाड़ियों द्वारा उत्तराखंड राज्य की टीम से प्रतिभाग कर उत्तराखंड राज्य के लिए उक्त पुरुष राष्ट्रीय प्रतियोगिता में फाइनल में राजस्थान को पराजित कर स्वर्ण पदक अर्जित किया स्वर्ण पदक अर्जित करने वाले जनपद टिहरी गढ़वाल के सॉफ्टबॉल खेल के बालक रघुनाथ दास, चंदन, तुषार पाल, प्रिंस पाल, दीपांशु, दक्ष काला, सोनू, कृष्णा, अभिषेक, शिवम, आदित्य, सौरभ व विशु ने प्रभिाग किया जबकि बालिका खिलाड़ी द्वारा प्रतिभाग कर फाइनल में पंजाब को पराजित कर स्वर्ण पदक अर्जित किया है जिनमें निशा, प्रीति, मुस्कान, नेहा, हिमानी, नैना, अनामिका, मुस्कान व निधि ने प्रतिभाग किया है।

उत्तराखंड राज्य की सॉफ्टबॉल टीम में जनपद टिहरी गढ़वाल की बालक बालिकाओं को स्वर्ण पदक जीतने की बधाई काबीना मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, देवप्रयाग विनोद कंडारी, धनोल्टी प्रीतम पवार, घनसाली शक्ति लाल शाह, प्रतापनगर विक्रम नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ0 सौरभ गहरवार, एसएसपी नवनीत भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार ने दी।
सुनील भारद्वाज सॉफ्टबॉल प्रशिक्षक द्वारा सभी बालक बालिकाओं को श्री पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम मुनिकीरेती में सॉफ्टबॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है गत वर्ष जनपद टिहरी गढ़वाल के बालक बालिकाओं द्वारा राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया था जबकि इस वर्ष राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बालक बालिका दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्त कर इतिहास रचा है।

 


Spread the love
error: Content is protected !!