टिहरी पुलिस द्वारा आज से किया गया ऑपरेशन मुक्ति का शुभारंभ

Spread the love

 

टिहरी

जनपद टिहरी गढवाल में बच्चों को #भिक्षावृत्ति/कूड़ा बीनने/गुब्बारे बेचने के कार्यों में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर शिक्षा दिलाने हेतु 02 माह के अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” का SSP जनपद टिहरी गढवाल,द्वारा टीम को ब्रीफ कर किया गया शुभारंभ।
इसी क्रम में SSP जनपद टिहरी गढवाल के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी टिहरी एवं क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने एवं बच्चों के भिक्षावृत्ति से मुक्त करने व शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु आमजनमानस को अधिक से अधिक जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
उक्त अभियान के प्रथम चरण में पूर्व में चलाये गये समस्त अभियान के दौरान स्कूल में दाखिला कराये गये बच्चों में से जो बच्चे वर्तमान में स्कूल नहीं जा रहे हैं, उनका सत्यापन कर पुन: स्कूल में दाखिला कराया जाएगा तथा वर्तमान में भिक्षावृत्ति/ कूड़ा बीनने/ गुब्बारे बेचने आदि कार्यों में लिप्त बच्चों का सत्यापन/ चिन्हीकरण कर, बच्चों व उनके परिवारों का पूर्ण विवरण तैयार कर, ऐसे बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाया जाएगा।


Spread the love
error: Content is protected !!