एसएसपी के निर्देश पर टिहरी पुलिस ने दीपावली पर्व को देखते हुए संभ्रांत नागरिकों की बैठक आयोजित

Spread the love

 

टिहरी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशनुसार अपर पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढ़वाल एवं  क्षेत्राधिकारी  नई टिहरी के निर्देशन में कोतवाली नई टिहरी में आगामी दीपावली त्योहार के संबंध में थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत *संभ्रांत व्यक्तियों, सी0एल0जी मेंबर्स ,जन प्रतिनिधियों, स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा आतिशबाजी की बिक्री करने वाले व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी की गई* जिसमें आगामी धनतेरस/ दीपावली पर्व को शांतिपूर्वक, आपसी सौहार्द कायम रखते हुए सकुशल संपन्न कराने तथा आतिशबाजी की बिक्री करने वाले दुकानदारों को *बिना लाइसेंस प्राप्त किए किसी भी तरह से पटाखों की बिक्री न करने* हेतु व *पटाखों की दुकानों में आवश्यक सुरक्षा मानकों/ सुरक्षा हेतु फायर उपकरणों को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने हेतु* सभी को बताया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित सभी व्यापारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को दीपावली/धनतेरस के दिन *बाजारों में सड़क तक दुकानें लगाकर अतिक्रमण न करने* हेतु निर्देशित किया गया व *यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की भी अपील की गई* जिससे कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।


Spread the love
error: Content is protected !!