गुलदार के आतंक से ग्रामीण भयभीत घरों में कैद होने को मजबूर

Spread the love

गुलदार के आतंक से ग्रामीण भयभीत, घरों में कैद होने को मजबूर

 

 

आजकल नरेंद्रनगर की समीपवर्ती गांव डोर, तलाई व बखारियाना के लोग गुलदार के आतंक से इतने भयभीत हैं कि वह अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. गुलदार दोपहर में भी गांव के समीप दिखाई दे रहा है गुलदार ने अभी तक बखरियाना बस्ती की विमला देवी व मस्तराम की बकरियों को अपना निवाला बनाया है जबकि ग्राम तलाई की निवासी विक्रम व बखरियाना के सोनू की एक गाय को भी गुलदार ने अपना निवाला बनाया है. जिससे गांव वालों में भय का माहौल बना हुआ है व उनके पालतू जानवरों को निवाला उन्हें काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. लोगों को अपनी आजीविका के लिए पाले जा रही जानवरों को मजबूर होकर बेचना पड़ रहा है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूरत सिंह आर्य ने कहा कि वन विभाग को शीघ्र ही गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगाने चाहिए ताकि लोग इससे निजात मिल सके। दोपहर में भी लोग अकेले गांव में आवाजाई करने से भी कतरा रहे हैं ग्रामीण जबर सिंह, भाग सिंह पुंडीर, भजन सिंह, केसर सिंह, विक्रम भंडारी, रघुवीर पुंडीर आदि ने प्रशासन व वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।


Spread the love
error: Content is protected !!