घनसाली बाजार में चलाया प्लास्टिक उन्मूलन अभियान ।
टिहरी
टिहरी जनपद के नगर पंचायत घनसाली में प्लास्टिक उन्मूलन अभियान अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा तथा अध्यक्ष शंकर पाल सिंह सजवाण के नेतृत्व में चलाया गया ।नगर पंचायत घनसाली में पूरे बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष के अलावा सभासदों यशपाल सिंह, शूरवीर सिंह, सुरजीत सिंह, गंगा सिंह तथा निकाय के सभी कार्मिकों व पर्यावरण मित्रों ने सहयोग किया , 9 किलो ग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित करते हुए कूड़ा के सेग्रीगेशन स्थल पर बिक्रय हेतु रखा गया है । अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा ने बताया कि स्वच्छता अभियान हर पखवाड़े चलाया जाएगा ताकि घनसाली बाजार में सफाई व्यवस्था रहे । उन्होंने कहा कि बाजार में निवासरत सभी जन प्रतिनिधियों व व्यापारियों का सहयोग जरूरी है। स्मरण रहे कि टिहरी बांध बन जाने के बाद घनसाली बाजार का विकास हुआ है तथा प्रतिष्ठानों की संख्या बढ़ी है ।