आज साय थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत दयानंद आश्रम मुनी की रेती मैं नदी में नहाते समय एक व्यक्ति डूबा, जिसे स्थानीय व्यक्तियों द्वारा नदी से निकाला गया व 108 के माध्यम से SPN अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृतक घोषित किया गया। मृतक का नाम आसाराम सेमवाल उम्र 27 वर्ष पता देवलसारी गांव जाखणीधार हाल निवास ढलवाला ऋषिकेश।
बलवंत रावत
संपादक