टिहरीः घनसाली को जिला बनाने की मांग! बालगंगा सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक समिति ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Spread the love

टिहरी। घनसाली को जिला बनाने की मंाग को लेकर आज बालगंगा सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक समिति ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम केएन गोस्वामी को सौंपा। इससे पहले समिति अध्यक्ष चंदन सिंह पोखरियाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल एसडीएम कार्यालय पहुंचा। ज्ञापन में कहा गया कि घनसाली को जिला बनाने की मांग दशकों पुरानी है। जिसके लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया है। समिति ने कई बार विभिन्न मंचों से घनसाली को जिला बनाने की मांग उठाने के साथ ही आंदोलन भी किये। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध बनने के बाद नई टिहरी जिला मुख्यालय की दूरी घनसाली के दूरस्थ गांवों से काफी बढ़ गई है। साथ ही सीमांत तहसील होने के कारण विकास की दृष्टि से यह क्षेत्र बहुत ही पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि घनसाली विधानसभा में बालगंगाव घनसाली दो तहसीलें पड़ती है। साथ ही जाखणीधार व प्रतापनगर सहित चार तहसीलों को मिलाकर पृथक घनसाली जिला का गठन किया जा सकता है। इस मौके पर उम्मेद सिंह चौहान, इंद्र सिंह रावत, सब्बल सिंह बिष्ट, केदार सिंह रौतेला, आनंद व्यास, भरत सिंह नेगी आदि शामिल रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!