टिहरी
जनपद टिहरी गढवाल मे अवैध शराब बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने तथा शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार *अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा इस अभियान के तहत एक शराब तस्कर अभियुक्त नरपत सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम बड़ेथ पट्टी का गाजणा थाना कोतवाली उत्तरकाशी को *13 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब मय वाहन संख्या यूके 12 TB0 671 टाटासोमो के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के इस प्रकार अवैध शराब की तस्करी करने पर थाना हाजा में मुकदमा अपराध संख्या 27 / 2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम–
1-उप निरीक्षक प्रशांत बहुगुणा थाना लमगांव टिहरी गढ़वाल
2- का0 08 ना0 पु0 सत्यवीर टिहरी गढ़वाल
3-कां0 17 ना0 पु0 सुनील बथ्डवाल थाना लमगांव टिहरी गढ़वाल
4-कां0 184 ना0 पु0 मुकेश रावल थाना लमगांव टिहरी गढ़वाल
कॉ0 153 ना0 पु0 नीरज थाना लमगांव टिहरी गढ़वाल