गौरव शिक्षा निकेतन कंडियाल गांव का वार्षिक खेल एवं बौद्धिक क्रीड़ा समारोह सम्पन

Spread the love

 

टिहरी

गाैरव शिक्षा निकेतन कंडियालगांव का वार्षिक खेल एंव बाैधिक क्रीडा समाराेह सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के साथ संपन्न हुआ समाराेह मे नन्हे मुन्हे छाञ छाञाआें द्वारा दी गयी गढवाली गीत भलू लगदु मेरू मुलुक रे ,खेला झुमैलाें जैसे गीताें की शानदार प्रस्तुतियाें ने दर्शकाें का मन माेह लिया रविवार काे गाैरव शिक्षा निकेतन कंडियालगांव मे आयाेजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल एंव क्रीडा समाराेह के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला एंव विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि कम संसाधनाें के बावजूद दूरस्थ ग्रामीण क्षेञाें मे बेहतर शिक्षा देने वाले विधालयाें काे राज्य सरकार द्वारा प्राेत्साहन दिया जाना चाहिये उन्हाेने गाैरव शिक्षा निकेतन द्वारा दूरस्थ क्षेञाें मे बच्चाें काे बेहतर शिक्षा के उपलब्ध कराने के साथ साथ दी जा रही नैतिक ,बाैधिक एंव शारीरिक विकास के शैक्षिक प्रयासाें की सराहना की विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल ने कहा कि बच्चाें के सर्वागीण विकास के लिए अभिभावकाें का जागरूक हाेना बहुत जरूरी है उन्हाेने विधालय प्रांगण की बाउंड्रीवाल बनाने की घाेषणा भी की पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिह पंवार मे कहा कि विधालय मां सरस्वती का मंदिर हाेता है विधालय से ही एक सफल जीवन की शुरूआत हाेती है इस अवसर पर विधालय मे आयाेजित तीन दिवसीय बाैधिक एंव क्रीडा प्रतियाेगिता मे प्रथम दितीय एंव तृतीय रहे छाञ छ्ञाआें काे मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला एंव जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल द्वारा पुरूषकृत किया गया पुरूषकृत किया गया इस माैके पर खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चाैहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिह पंवार, प्रधान पिंकी देवी, प्रधान भागेश कंडियाल, क्षेञ पंचायत सदस्य आरती देवी, पूर्व प्रधान राजबीर कंडियाल विधालय संचालक गुलाब सिह पंवार, प्रबंधक यशपाल सिह , सेविका प्रिंसी रावत, डा0 बिजेंद्र असवाल, प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिह बिष्ट, धनपाल पंवार,कुंवर सिह पंवार, कीर्ति सिह, परमबीर कंडियाल, राेशन नाैटियाल, सुंदर लाल, आदि माैजूद थे


Spread the love
error: Content is protected !!