जिला अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आज जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया 26 शिकायतें दर्ज की गई

Spread the love

टिहरी

नई टिहरी जनता दरबार कार्यक्रम आज जिला कलेक्ट्रेट के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग 26 शिकायतें / अनुरोध पत्र दर्ज किये गए जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों / अनुरोध पत्रों के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनकर जिलाधिकारी द्वारा प्रकरणों के निस्तारण हेतु समयसीमा निर्धारित करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जनता दरबार में क्षेत्र पंचायत सदस्य जौनपुर गजेन्द्र रमोला ने अपनी शिकायत में ग्राम सेन्दूल में शमशान घाट व पैदल मार्ग की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को कार्रवाही के निर्देश दिये। सन्तोष सिंह रावत ग्राम तल्ली बागी सारजूला ने बागी में जेसीबी मशीन के द्वारा की जा रही खुदाई से उनके भवनों को हो रहे खतरे से बचाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने इस प्रकरण के निस्तारण करने के लिए उपजिलाधिकारी टिहरी को एक सप्ताह का समय बांघते हुये मामले के तुरन्त निस्तारणा के निर्देश दिये। ग्राम पिपली के पूर्ण सिंह की शिकायत है कि उनको अभी तक दुकान के बदले दुकान आंवटित नही हो पाई है। जिस पर जिलाधिकारी ने पुनर्वास विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को मामले में कार्रवाही करने के निर्देश दिये ।

पुष्पा चौहान ग्राम जयकोट की शिकायत है कि मोलधार नई टिहरी 4 डी के भूखण्ड-30 के पीछे सरकारी भूमि को पात्र विस्थापित को आंवटित किया जाय, जिससे इस भूमि पर अवैध कब्जा न हो सके। इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियन्त पुनर्वास को तुरन्त संज्ञान लेने के आदेश दिये गये। ग्राम बुडोगी की बि निरन्तर ता ने जिलाधिकारी से अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए प्रशासन से सहायता का अनुरोध किया। इस मामले मे बाल सरंक्षण व समाज कल्याण अधिकारी को कार्रवाही करने का निर्देश दिया गया। मझगांव पट्टी सकलाना के किशोरी लाल व संजय सिंह कण्डारी ने ग्रामीणों के भवनो के उपर से विद्युत तारों की लाईन विछान व ग्रामीणों के घरो को हो रहे खतरे के सम्बन्ध में शिकायत की। जिस पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता को मामले में कार्रवाही के निर्देश दिये गये है

जनता दरबार कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!