श्री घंटाकर्ण मंदिर मे 20 से होगा महायज्ञ मंदिर समिति महायज्ञ की तैयारियों में जुटी

Spread the love

श्रीघंटाकर्ण मंदिर में 20 से महायज्ञ
मंदिर समिति जुट महायज्ञ की तैयारियों में जुटे

टिहरी

नरेन्द्रनगर के श्रीघंटाकर्ण पौराणिक मंदिर में 20 मई से दस दिवसीय महायज्ञ एंव सांस्कृतिक मेला आयोजित होगा। मंदिर समिति महायज्ञ आयोजन की तैयारियों में जुटी है।
नरेन्द्रनगर के गजा कस्बे घडिंयाल डांडा स्थित घंटाकर्ण पौराणिक मंदिर में 20 मई से 11वां श्रीघंटाकर्ण महायज्ञ और सांस्कृतिक मेले शुरु होगा जो आगामी 30 मई चलेगा। मंदिर समिति के सदस्य विजय प्रकाश बिजल्वाण ने बताया कि महायज्ञ के शुभारंभ पर गत वर्षों की भांति इस भी मंदिर में हरियाली बोई जाऐगी। जिसके बाद विधि विधान के साथ मां भगवती की पूर्जा अर्चना, हवन, श्रीमद्देवी भागवत पुराण, श्री हरिवंश पुराण, श्रीमद्भावत पुराण का पाठ किया जाऐगा। महायज्ञ के दौरान सभी श्रद्धालुओं के लिये भंडारे का व्यवस्था रहेगी। बताया 28 मई को श्रीघंटाकर्ण देवता का निशान और डोली को स्नान के लिये देवप्रयाग ले जाई जाऐगी। 30 मई को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ महायज्ञ का समापन होगा। बताया मंदिर समिति के पदाधिकारी और सदस्य महायज्ञ की तैयारियों में जुटे हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!