नई टिहरी मे पेयजल शुल्क लिये जाने पर एकता मंच ने जताया विरोध सिंचाई मंत्री को भेजा ज्ञापन

Spread the love

नई टिहरी में पेयजल शुल्क लिए जाने पर
एकता मंच के सदस्यों ने सिंचाई मंत्री को भेजा ज्ञापन
नई टिहरी। टिहरी बांध पुनर्वासित शहर नई टिहरी में पेयजल के भारी-भरकम शुल्क दिए जाने का एकता मंच के सदस्यों ने विरोध करते हुए सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज को पत्र भेजकर पेयजल शुल्क माफ करने की मांग की है। कहा कि पूर्व में हुई घोषणा के अनुरूप टिहरी बांध से विस्थापित नई टिहरी के लोगों को पेयजल और सीवर सीट शुल्क माफ किया जाना था। लेकिन जल संस्थान बिल भेजकर जमा न करने पर संयोजक काटने की चेतावनी दे रहा है।
गुरूवार को एकता मंच के अध्यक्ष व राज्यांदोलनकारी आकाष कृषाली के नेतृत्व में मंच के सदस्यों ने डीएम के माध्यम से सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज को पत्र भेजा। कहा कि जल संस्थान भारी भरकम बिल भेजकर नई टिहरी के लोगों को परेशान कर रहा है। जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. प्रकाश पंत की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर नई टिहरी के लोगों को पानी के बिल देने से छूट दी गई थी। लेकिन अब विभाग संयोजन काटने की कार्रवाई कर रहा है। कहा कि टिहरी के लोगों ने राष्ट्र के लिए कुर्बानी दी है। ऐसे में यहां पर पानी के बिल नहीं लिए जाने चाहिए। साथ ही रियायती दरों पर बिजली भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए। कहा कि यदि जबरन नगर वासियों के जल संयोजन काटे गए तो मंच के सदस्य देहरादून में सिंचाई मंत्री के आवास पर धरना देने को मजबूर होंगे। पत्र पर देवेश्वर उनियाल, मो. परवेज, मंजीत राणा, अनुपम भट्ट, गणेश गैरोला, अमूल्य पैन्यूली, सोनू कुमार, बुद्धि लाल, चांद मुनि, राम अवतार, बिजल दास, नियाज बेग, इमरान खान, संजय थपलियाल मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!