सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी का 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ शुभारंभ

Spread the love

 

टिहरी

आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी चंबा टिहरी गढवाल का सात दिवसीय विशेष शिविर (दिन रात) का रंगारंग कार्यक्रम के साथ ग्राम सभा जगधार में प्रारंभ हुआ जिसके विशिष्ट अतिथि श्रीमान डिमेश्वर् प्रसाद कोठारी सेवानिवृत्त अध्यापक मुख्य अतिथि श्रीमान सुशील बहुगुणा मंडल अध्यक्ष भाजपा रहे स्वयंसेवी ने दीप प्रज्वलन कर और लक्ष्य गीत को गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके पश्चात रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान इंद्रपाल सिंह परमार जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गांव के प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता और मतदाता जागरूकता के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने का प्रयास करना है इस मौके पर एनएसएस अधिकारी सुरजीत सिंह पुंडीर ने नो कॉकटेल के प्रति ग्राम सभा के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने का प्रयास करने के लिए स्वयंसेवकों कहा इस मौके पर सुशील बहुगुणा मंडल अध्यक्ष भाजपा ने स्वयंसेवकों को कैंप के दौरान हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा इस मौके पर डिमेश्वर् प्रसाद बहुगुणा प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर रानीचोरी, श्री केशवानंद मैठाणी, पुष्पराज बहुगुणा श्रीमती मंजू बहुगुणा श्रीमती नीलम कोठारी आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!