वन तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने ग्राम पंचायत कोडरना मे आयोजित चौपाल कार्यक्रम मे की शिरकत

Spread the love

टिहरी
वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल द्वारा आज सुराज दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कोडारना, विकासखण्ड नरेन्द्रनगर में आयोजित चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। चौपाल में ग्रामवासियों की जन समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर 2022‘‘ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडारना में आयोजित चौपाल में मा. मंत्री श्री उनियाल ने कहा कि सुराज दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के विभिन्न विकासखण्डों के अर्न्तगत अधिकारियों को राजस्व ग्राम आंवटित कर लोक शिकायतों का निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए शिविर/कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन की शुरूआत घर से होती है, भारतीय लोकतंत्र का मूलमंत्र ग्राम सभा से प्रारम्भ होता है। सबसे निचली इकाई ग्राम सभा है, इसमें बेहत्तर कार्य ही विकास की नींव हैं। कोडारना आदर्श ग्राम पंचायत घोषित हुई है। कहा कि जनता को जागरूक होकर सरकार की नीतियों, योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। कहा कि अटल जी की कविताओं से प्रेरणा लेकर बाधाओं को पार कर आगे बढ़ते रहें। अपने पूर्वजों की जमीन को न बेचे, बाधाओं से डर कर हिम्मत न हारे, बल्कि उनका सामना कर भावी पीढी को विरासत में अच्छी व्यवस्था दें।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि ‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर 2022‘‘ के अंतर्गत सुराज दिवस के अवसर पर आज जनपद के 09 विकास खण्डों के अन्तर्गत 59 ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों के विभिन्न मुद्दों/समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया।
इस मौके पर निदेशक पंचायती राज उत्तराखण्ड शासन बंसीधर तिवारी, सयुंक्त निदेशक पंचायती राज उत्तराखण्ड शासन आर के इन त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर आर.एस. भंडारी, डीपीआरओ एम.एम.खान, ग्राम प्रधान सुनीता भट्ट सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!