टिहरी
आज दिनांक 23.11.2023 को एक स्कूटी सवार युवक अपनी स्कूटी से चंबा से नागनी की ओर स्टंट करते हुए आ रहा था, एक पुलिसकर्मी द्वारा उसका पीछा करते हुए साक्ष्य हेतु उसका वीडियो बनाया गया तथा पुलिस चौकी नागणी बैरियर पर सतर्क पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त स्टंटबाज युवक को मय स्कूटी के साथ पकड़ा गया तथा नियमानुसार स्कूटी को सीज किया गया तथा चालक का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट के साथ ही चालक को भविष्य में इस प्रकार स्टंट न करने की सख्त हिदायत भी दी गई |
*चालक का नाम पता* :- गणेश सिंह पुत्र बलवीर सिंह, निवासी ग्राम बागी, थाना चंबा, जनपद टिहरी गढ़वाल |
*सीज की गई स्कूटी संख्या* :- UK09B7405