कार्मेल स्कूल चम्बा मे धूमधाम के मनाया गया वार्षिकोत्सव

Spread the love

टिहरी

कार्मल विद्यालय, चम्बा में बड़ी धूम-धाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती आशिमा गोयल जी (बी० डी० ओ०) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, कार्यक्रम में अन्य महानुभाव नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती सुमना रमोला जी, ग्राम हडम प्रधान श्रीमती अनीता कोठरी जी, उप-प्रधान श्री महेश कोठरी जी, वार्ड सदस्य शक्ति जोशी जी, सुनैना जी, विद्यालय के प्रबंधक श्रद्धेय फादर थॉमस, प्रधानाचार्य श्रद्धेय फादर बिनो, कोष अधीक्षक श्रद्धेय फादर अनिल एवं समस्त अभिभावक एवं अध्यापक गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे, छात्र – छात्राओं ने अपनी – अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर किया, मुख्य अतिथि श्रीमती आशिमा गोयल जी नें एक शानदार वाणी से छात्र – छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और बच्चों के सर्वांगीर्ण विकास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग को आवश्यक बनाया। विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य श्रद्धेय फादर शैजू नें भी विद्यालय के बोर्ड के कक्षा – १० व् कक्षा – १२ के समस्त विद्यार्थियों को अग्रिम बधाई दी है।


Spread the love
error: Content is protected !!