वन विभाग नई टिहरी के फलसारी वीट कर्मियों ने किया गोष्ठी का आयोजन

Spread the love

बन विभाग नई टिहरी के फलसारी बीट कर्मियों ने किया गोष्टी का आयोजन,। बन विभाग नई टिहरी के टिहरी रेंज में फलसारी बीट कर्मियों ने ग्राम थन्यूल में किया बन सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन, ग्राम पंचायत थन्यूल पट्टी क्वीली में आयोजित गोष्ठी में बन दरोगा ओम प्रकाश कुकरेती व बन आरक्षी सुनील चौहान ने प्रधान लक्ष्मी प्रसाद विजल्वाण की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा कि मार्च से जून तक जंगलों में आग लगने की अधिक संभावना रहती है इसलिए हम सभी को अभी से जंगलों को आग से बचाने के लिए सतर्क रहना होगा, खेतों मे झाड़ियां काट कर जलाते समय ध्यान देना होगा कि आग जंगल की ओर नहीं फैले । रास्तों में बैठते समय बीड़ी सिगरेट पीते समय भी ध्यान रखना होगा, बैठक की अध्यक्षता प्रधान लक्ष्मी प्रसाद विजल्वाण ने की ,इस अवसर पर राकेश चौहान, महाबीर, चन्द्र मोहन, प्रताप सिंह रावत, कुंवर सिंह, सुन्दर सिंह, हरेंद्र सिंह, मस्त राम, भगवान सिंह, सहित कई महिलाएं उपस्थित रहे ।


Spread the love
error: Content is protected !!