मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना सरकार का दायित्व विधायक विक्रम नेगी

Spread the love

मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना सरकार का दायित्व – नेगी
प्रताप नगर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सिलारी में विज्ञान लेब, कम्प्यूटर कक्ष, आर्ट रूम, पुस्तकालय कक्ष एवं दो नंबर एससीआर कक्ष का लोकार्पण प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि राज्य निर्माण की मूलभावना शिक्षा की मूलभूत आवश्यकता एवम गुणवत्ता देना आवश्यक है । जिसमें विद्यालय का भवन जो आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जिसमें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व्यवस्था होनी आवश्यक है जिससे पब्लिक स्कूल के प्रति रुझान खत्म हो और अधिक से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण करे।उन्होंने कहा कि आज का समय प्रतिस्पर्धा का है और प्रतिस्पर्धा में बने रहने को शिक्षा की गुणवत्ता और रोजगारोपरक होना आवश्यक है जिसके लिए सरकार के स्तर पर नीति बने। उन्होंने कहा कि शिक्षा पाना हमारा अधिकार है और सरकार को मूलभूत सुविधाएं देना उनकी जिम्मेवारी और जवाबदेही भी है जिसके लिए सरकार को कार्य करने होंगे ।
उन्होंने कहा कि हमारे सम्मुख पलायन एक चुनौती है जिसको रोकने के उपाय होने चाहिए ।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप चंद रमोला, राज्य आंदोलनकारी पीसीसी सदस्य सबल सिंह राणा, पीसीसी सदस्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारीलाल खंडवाल, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस प्रतापनगर बर्फ चन्द रमोला, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस रजाखेत मान सिंह रौतेला, खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चौहान, जोत सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य रीता राणा, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, प्रधान मोहन सिंह नेगी, पूर्व प्रधान ज्ञान सिंह रावत, प्रधान गोदड़ी श्रीमती सोनीका, प्रधान मुकेश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य कोरडी छपन डंगवाल, विजय सिंह राणा, देवेंद्र सिंह रावत, प्रधानाचार्य दीपक राठौर, सहायक अभियंता मनोज भाटी, कनिष्ठ अभियंता पंकज राणा, पदम सिंह नेगी, बिशन सिंह, देवेंद्र नेगी, शंभू सिंह भंडारी, शूरवीर सिंह भंडारी, सुंदर सिंह नेगी, ज्ञान सिंह बिष्ट, अजय पाल राणा, दिनेश सिंह, माधव सिंह बिष्ट, उमेद सिंह नेगी, चतर सिंह नेगी, आनंद नेगी एवं शिक्षक गण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!