*दिन दहाड़े घरों में चोरी करने वाली शातिर महिला चोर के साथी पति को भी चोरी के सामान सहित टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार*
दिनांक 11.12.2023 को थाना चम्बा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में गिरफ्तार महिला शातिर चोर काव्य उर्फ शिवानी पत्नी रोहित नेगी हाल निवासी किराए का मकान माजरी ग्रांट डोईवाला देहरादून जिसे पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, उसके द्वारा घटना से संबंधित कुछ माल अपने पति को देना बताया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल* के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चम्बा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चंबा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल सुरागरासी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर कल सांय बुडोगी गांव के पास से गिरफ्तार कर उससे चोरी की एक पीली धातु की नथ और एक अंगूठी बरामद किया गया। अभियुक्त रोहित को आज मा0न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
रोहित नेगी S/0 त्रिलोक सिंह नेगी निवासी गोरथी काण्डा पट्टी भरपूर थाना देवप्रयाग जनपद टि0 ग0 उम्र-24 वर्ष
हाल निवासी किराया का मकान माजरी ग्राण्ट डोईवाला देहरादून
*बरामद माल*
1.एक पीली धातु की नथ
2. एक पीली धातु की अंगूठी
*पुलिस टीम*
1. एल.एस.बुटोला – थानाध्यक्ष चम्बा
2. उ0नि0 अरविन्द रतूड़ी- चौकी प्रभारी नागणी
3. उ0नि0 हेमलता
4. हे का मदन
5. का पुष्पेंद्र