प्रतापनगर पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी का घर-घर कांग्रेस का अभियान जारी

Spread the love

टिहरी। घर घर कांग्रेस के नारे काे लेकर प्रतापनगर के पूर्व विधायक एंव कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बिक्रम सिह नेगी ने पटटी राैणद रमाेली के ग्राम पंचायत ल्वारखा ,पनियाला , भैंतला ,गैरी ब्राहमणाें की ,बागी ,खेतपाली आदि गांवाें मे घर घर जनसंपर्क किया तथा मिशन 2022 के लिए लाेगाें काे मजबूत बनाने का आहवान किया जनसंपर्क के दाैरान नेगी ने लाेगाें काे भाजपा सरकार की नाकामियाें से अवगत कराते हुये कहा कि इन पांच वर्षाें मे हमारी विधानसभा मे विकास कार्य चाैपट हुये हैं जिसके चलते हमारे क्षेञ का विकास 20 साल पीछे चला गया है उन्हाेने कहा कि चाैपट हाेते विकास कार्याेॆ काे लेकर जनता अब सजग हाे चुकी है जिसका जबाब भाजपा काे आने वाले म्शन 2022 के विधानसभा चुनाव मे मिल जायेगा उन्हाेेने जनसंपर्क के दाैरान पार्टी कार्यकर्ताआें से भी घर घर कांग्रेस के नारे काे सफल बनाते हुये एकजुटता के साथ जुटमे का आहवान किया इस दाैरान स्री नेगी के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, उपाध्यक्ष एंव सभासद शाैरभ रावत, प्रधान चंद्रवीर रावत, शूरवीर भंडारी, रमेश बगियाल, मनभावन बगियाल, माेहन लाल ,जगदीश लाल साेनी आदि पार्टी कार्यकर्ता माैजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!