युवा दिवस के मौके पर आज चंबा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Spread the love

 

टिहरी

युवा दिवस के खास मौके पे डीडीयू – जीकेवाई के धरासू रोड स्थित एडुज्वाइन ट्रेनिंग फाउंडेशन प्रशिक्षण केंद्र, चम्बा टिहरी – गढ़वाल से ऑटोमोटिव टू व्हीलर मैकेनिक ट्रेड के ग्रामीण क्षेत्रों के 33 प्रशिक्षित युवाओं को 3 महीने की आवासीय ट्रेनिंग के पश्च्यात आज हीरो मोटो कॉर्प, की नीमराना, राजस्थान स्थित फैक्ट्री में 1 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग तत्पश्च्यात अपॉइंटमेंट / प्लेसमेंट के लिए झंडा दिखाकर पूजा अर्चना के साथ रवाना किया गया। इस मौके पे चम्बा नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सुमना रमोला जी, बीजेपी के जिला मिडिया प्रभारी डॉ प्रमोद उनियाल जी, जिला पंचायत सदस्या (कोट – मनियार) श्रीमती यलमा सजवाण, चम्बा थानाध्यक्ष श्री पंकज देवरानी जी डीपीएम – डीडीयूजीकेवाई (टिहरी गढ़वाल) दिग्विजय सिंह, राज्य संयोजक ABVP श्री अक्षत बिजल्वाण, युवा व्यवसायी ई० अमित सजवाण, एडुज्वाइन ट्रेनिंग केंद्र की प्रबंधक समीक्षा रौतेला, MIS Head श्री दीपांकर जी , एवं एडुज्वाइन ट्रेनिंग केंद्र की समस्त टीम के सदस्य मौजूद थे। चम्बा थानाध्यक्ष देबरानी जी द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों को सुरक्षा की दृष्टि से नयी जगह में ध्यान रखने वाली विशेष बातों से अवगत करवाया गया। चम्बा नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सुमना रमोला जी द्वारा सभी चयनित प्रशिक्षार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए बधाईयां एवं शुभकामनायें दी गयी। क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्या श्रीमती यलमा सजवाण द्वारा सभी चयनित प्रशिक्षार्थियों को सुरक्षा की दृस्टि से मास्क वितरित किये गए एवं शुभकामनाएं दी गयी। डॉ प्रमोद उनियाल जी द्वारा सभी चयनित प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाओं के साथ साथ तकनीकी रूप से निपुर्ण होने की सलाह दी गयी। भाई अक्षत बिजल्वाण द्वारा प्रशिक्षार्थियों को एक व्यवसायी बनने एवं अन्य को भी रोजगारकृत करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। ई० अमित सजवाण द्वारा प्रशिक्षार्थियों को उनके कार्य के दौरान तकनीक में कुशलता एवं कार्यक्षेत्र में समग्र ज्ञान अर्जित करने की सलाह दी गयी। केंद्र की प्रबंधक एवं डीपीएम (डीडीयू – जीकेवाई) द्वारा चयनित युवाओं को सदैब उनका सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। सभी चयनित युवा अपने नए भविष्य को लेकर काफी उत्साहित एवं प्रतिबद्ध दिखाई दिए।

हीरो मोटो कॉर्प, विश्व की जानी मानी दो – पहिया वाहन उत्पादित करने वाली कंपनी है, जिसमे कैरियर की शुरुआत हर एक ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं का सपना होता है। दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के अंतर्गत संचालित एडुज्वाइन ट्रेनिंग फाउंडेशन प्रशिक्षण केंद्र, चम्बा में निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण लेने के बाद चयनित 33 प्रशिक्षित छात्रों के लिए यह पल किसी सपने के पुरे होना जैसा है। इस कार्यक्रम के लिए एडुज्वाइन ट्रेनिंग फाउंडेशन प्रशिक्षण केंद्र, चम्बा ने कड़ी मेहनत की तथा सभी चयनित प्रशिक्षित छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए हीरो मोटो कॉर्प जैसी नामी कंपनी का चयन किया। दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश एवं देश में विभिन्न ट्रेडों में ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद प्रशिक्षार्थियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा इसी प्रकार के प्रयासों से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। अभी तक पुरे टिहरी जिले से 1000 से अधिक युवाओं को डीडीयू – जीकेवाई योजना के माध्यम से अपने रोजगार / स्वरोजगार की शुरुआत करने का मौका मिल चुका है तथा 1000 के लगभग युवा अभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। डीडीयू – जीकेवाई, पी० डी० ग्राम्य विकास प्राधिकरण (टिहरी गढ़वाल ) श्री प्रकाश रावत जी के माध्यम से सभी चयनित युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।


Spread the love
error: Content is protected !!