जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार एवं प्रमुख राजेन्द्र भंडारी ने किया कोटेश्वर पर्यटन मेले का शुभारंभ

Spread the love

टिहरी
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार एंव ब्लाक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी द्वारा आज कोटेश्वर पर्यटन मेले के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा संचालित परम्परागत कृषि विकास योजना /नमामि गंगे योजनान्तर्गत स्थानीय कृषको द्वारा उगायी जा रही जैविक/परम्परागत फसलों की बिक्री हेतु प्रगति क्लस्टर स्वंय सहायता समूह न्याय पंचायत मणगांव स्थान चाका में 3-के जैविक आउटलेट का उदघाटन किया गया। न्याय पंचायत मणगांव एंव स्नाकोट के ग्रामों में स्थानीय कृषको की आजीविका बढ़ाने हेतु आजीविका सर्वधन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
मुख्य कृषि अधिकारी टिहरी गढवाल श्रीमती अभिलाषा भटट द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय कृषकों की अतिरिक्त आजीविका का सृजन करने एंव पर्वतीय कृषकों द्वारा उगायी जा रही जैविक/परम्परागत फसलों के उत्पादों का मूल्य संर्वधन एंव उचित दाम प्राप्त करने एंव विपणन सुविधा को सुदृढ़ करने हेतु कलस्टर के आधार पर कृषि विभाग द्वारा संचालित परम्परागत कृषि विकास योजना/नमामि गंगे योजनान्तर्गत जैविक आउटलेटों का निर्माण एंव किराये पर लिये जाने का काम चल रहा है। विकासखण्ड नरेन्द्रनगर के 25 ग्रामों में कृषि विभाग एवं अजीम प्रेम फॉउण्डेशन द्वारा कर्न्टजेन्स के माध्यम कृषको की आय बढानें हेतु आजीविका संर्वधन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा।
उद्घाटन के समय समूह की अध्यक्ष/सचिव रजनी देवी ग्राम कण्डारी गांव एंव समूह के अन्य सदस्य तथा मुख्य कृषि अधिकारी, टिहरी गढवाल उपस्थित थे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!