नरेंद्रनगर ऋषिकेश मे जी 20 सम्मेलन को लेकर आज डेलिगेट्स की बैठक आयोजित की गई

Spread the love

टिहरी

दिनांक 24 मई से 28 मई, 2023 तक नरेन्द्रनगर-ऋषिकेश में जी-20 सम्मेलन को लेकर डेलीगेट्स के साथ नामित लायजनिंग अधिकारियों की आज बैठक आयोजित की गई।

जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित
बैठक में नोडल ऑफिसर कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के अधिकारियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से अवगत कराया गया कि भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह की दूसरी बैठक 25 मई, 2023 से 27 मई, 2023 तक नरेन्द्रनगर- ऋषिकेश उत्तराखंड में आहूत की जानी है। कहा कि किसी भी राज्य में जी-20 बैठकों की मेजबानी दुनिया को राज्य के विकास, बुनियादी ढांचे, संस्कृति और विरासत के स्तर को दिखाने का एक अवसर होता है। उन्होंने बैठकों के दौरान डेलीगेट्स के साथ रहने पर अधिकारियों को छोटी छोटी बातों से अवगत कराया।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा दिनांक 24 मई से 28 मई, 2023 तक जौलीग्रांट, परमार्थ निकेतन, वैस्टिन होटल, ओंणी गांव में आयोजित कार्यक्रम के मध्येनजर सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने कार्य दायित्वों को जिम्मेदारी एवं निष्ठापूर्वक सम्पादित करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को आयोजन स्थलों का विजिट करने एवं समय रहते सभी संशयों का समाधान करा लेने को कहा गया। इसके साथ ही अपनी वेशभूषा, हावभाव, कानून सुरक्षा व्यवस्था आदि छोटी छोटी बातों का ध्यान रखने को कहा गया। जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी लायजनिंग अधिकारियों का वाट्स ग्रुप बना लें तथा वैस्टिन का लेआउट एवं नोडल अधिकारियों की लिस्ट उन्हें उपलब्ध करा दें। संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि डेलीगेट्स हवाई जहाज से जोलीग्रांट एयर पोर्ट पहुंचेगे। उन्होंने डेलीगेट्स को लाने लेजाने का रूट प्लान, परमार्थ निकेतन में गंगा आरती, वैस्टिन होटल में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की कांफ्रेंस तथा ओंणी में भ्रमण कार्यक्रम आदि से अवगत कराया। कहा कि जी-20 सम्मेलन को लेकर कोई भी शंका हो तो वाट्सएफ ग्रुप के माध्यम से नोडल अधिकारी/ उच्चाधिकारी को अवगत करा सकते हैं।

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित जी-20 हेतु नामित लायजनिंग अधिकारियों में जनपद हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!