श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय इसी सत्र जुलाई से बीएससी कृषि सहित अन्य रोजगार परक कोर्स शुरू करेगा कुलपति प्रो एन के जोशी

Spread the love

चंबा (टिहरी)। श्रीदेव सुमन विवि से संबद्धता लेने के लिए स्ववित्त पोषित कॉलेजों, अशासकीय महाविद्यालयों और राजकीय महाविद्यालयों को अब विवि मुख्यालय बादशाहीथौल के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। संबद्धता लेने के लिए अब कॉलेजों को विवि में ऑन लाइन आवेदन करना होगा। विवि प्रशासन ने इसी शिक्षा सत्र जुलाई से विवि मुख्यालय बादशाहीथौल में बीएससी कृषि सहित नौ नए
रोजगार परख व्यावसायिक सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है।
निजी, अशासकीय और राजकीय महाविद्यालयों को संबद्धता देने के लिए शनिवार को श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो.एनके जोशी की अध्यक्षता में प्राचार्यो, निदेशकों की ऑन लाइन बैठक आयोजित की गई। कुलपति ने कहा कि संबद्धता लेने और संबद्धता विस्तारीकरण के लिए अब किसी भी कॉलेज को विवि के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। संबद्धता लेने के लिए कॉलेज विवि के संबद्धता पोटल पर ऑन लाइन आवेदन करेंगे। जिसमे कॉलेज को भूमि, भवन, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल मैदान, बिजली, पानी, शौचालय, शिक्षकों और कर्मचारियों की डिटेल उपलब्ध कराएगा। ऐसा करने से संबद्धता के कार्यो में पारदर्शिता आएगी और कार्य भी आसानी से होगा। ऑन लाइन आवेदन करने के बाद विवि की कमेटी सभी तत्थों की जांच करेगी। यदि नियम के अनुसार आवेदन सही पाया गया तो संबद्धता देने के लिए राजभवन भेजा जाएगा।
बाद में कुलपति प्रो.जोशी ने विवि अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि इसी शिक्षा सत्र जुलाई माह से विवि मुख्यालय बादशाहीथौल ेमें बीएससी कृषि, कृषि व्यवसाय प्रबंधन और डिजिटल मार्केटिंग, एलईडी बल्ब बनाना और मरम्मत करना, रसीले पौधों की नर्सरी तैयार करना, मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, जैविक और प्राकृतिक खेती और उद्यमी कृषि रोजगार परख व्यावसायिक सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करेगा। कहा नए पाठ्यक्रम श्ुारू करने के लिए विवि में भवन और भूमि की कमी आड़े नहीं आएगी। नए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए कुलपति की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। आगामी सितंबर माह में ऋषिकेश कैंपस मेंवनस्पति विज्ञान विभाग की पहल पर ग्रामीण विकास एवं उद्यमिता विषय पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। बैठक में कुलसचिव खेमराज भट्ट, डॉ. के डींगरा, सुनील नौटियाल आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!