थौलधार ब्लॉक के ग्राम पंचायत मजखेत मैं आज ग्रामीणों को वितरित किये गए 85 कूड़ेदान

Spread the love

टिहरी

 

थौलधार ब्लॉक के ग्राम पंचायत मंजखेत के दोनों राजस्व गांवों मंजखेत और थिराणी के सभी 85 परिवारों को पोर्टेबल कूड़ेदान वितरित किए गए। ग्राम पंचायत मंजखेत के ग्राम प्रधान और प्रधान संगठन टिहरी के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा ने कहा की ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका सुनिश्चित होनी चाहिए, तभी हम सही मायने में गांव को स्वच्छ रखकर बीमारियों से दूर रह सकते हैं। और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को भी सरकार कर सकते हैं। प्रधान संगठन के जिला संरक्षक देवचंद रमोला ने प्रधान राणा की कार्यशैली और जनसेवा की भावना की तारीफ करते हुए कहा की अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रधान राणा ने सभी ग्रामवासियों से गांव में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की और सहयोग के धन्यवाद ज्ञापन किया। तत्पश्चात सभी ग्रामवासियों ने पूर्व की भांति आज पुनः गांव में सफाई अभियान के तहत गलियों की सफाई करने में अहम भूमिका निभाई।


Spread the love
error: Content is protected !!