चम्बा ब्लॉक के मखलोगी पट्टी मे आवारा पशुओं को गौशाला भेजने की मांग

Spread the love

” अवारा पशुओं को गौ शाला भेजने की मांग”। ‘गजा , टि.ग.’ विकास खंड चम्बा के नकोट मखलोगी में अवारा पशुओं को आप्रेशन कामधेनु के तहत गौशालाओं में भेजे जाने की मांग नकोट मखलोगी की प्रधान श्रीमती विनीता मखलोगा तथा पूर्व प्रधान दौलत सिंह ने प्रशासन से की है , दूसरी ओर गजा एवं निकटवर्ती गांव कुल्पी अखोडी सेरा में भी अवारा पशुओं से परेशान काश्तकारों ने लावारिस छोड़े गए पशुओं को गौ शाला भेजने की मांग की है । कुल्पी अखोडी सेरा के सामाजिक कार्यकर्ता उम्मेदसिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है । नकोट मखलोगी की प्रधान श्रीमती विनीता मखलोगा ने बताया कि लावारिश हालत में छोड़े गए पशुओं से फसल को नुकसान पहुंच रहा है , इसलिए आप्रेशन कामधेनु के तहत गौशालाओं में भेजा जाना चाहिए। इन आवारा गाय बैलों को बाघ भी मार देता है । प्रधान ने कहा कि जिले में सभी गांवों के पशुओं पर टैग लगाया जाना चाहिए ताकि जो पशुपालक सड़कों पर छोड़ देते हैं उन पर कार्रवाई हो सके ।


Spread the love
error: Content is protected !!