उत्तराखंड जनमंच ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Spread the love

समस्याओं के समाधान को दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन,। विकास खंड चम्बा के नकोट मखलोगी व गजा में बेहतर संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं कोटेश्वर झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साहसिक खेलों के लिए स्वीकृति मिलने हेतु उत्तराखंड जन मंच टिहरी गढ़वाल ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नई टिहरी को ज्ञापन दिया है, जन मंच के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल तथा सचिव विक्रम सिंह रावत ने बताया कि नकोट मखलोगी में विगत कई वर्षों पहले बी एस एन एल ने नेटवर्क सेवा उपलब्ध कराने के लिए टावर लगाया है लेकिन उसको 3G में अपग्रेड नहीं किया है साथ ही कोई कर्मचारी भी नियुक्त नहीं किया है , साथ ही गजा से नकोट सड़क किनारे जी.ओ.कम्पनी ने केबिल विछाई परन्तु कनेक्ट नहीं किया, जिससे बेहतर संचार सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कोटेश्वर झील में वोटिंग प्वाइंट स्वीकृत किया जाता तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता , जबकि कोटेश्वर झील जीरो प्वॉइंट ,क्यारी, पलाम, भासौं , कोटेश्वर तक फैली हुई है , इस झील के निकट पौराणिक कोटेश्वर महादेव मंदिर, घंटाकर्ण धाम मंदिर,तथा राजराजेश्वरी मंदिर स्थित हैं , उत्तराखंड जन मंच टिहरी गढ़वाल ने समस्याओं के समाधान की मांग की है ।


Spread the love
error: Content is protected !!