अंकिता हत्याकाण्डः एसआईटी ने तेज की जांच-पड़ताल! अब अफसरों से होगी पूछताछ, पुलकित को रिमांड पर लेने की याचिका

Spread the love

टिहरी। अंकिता हत्याकाण्ड को लेकर एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। इस मामले में अब एसआईटी राजस्व पुलिस के कर्मचारियों व अधिकारियों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। विशेष जांच दल (एसआईटी) इंचार्ज पी. रेणुका ने कहा कि अब एसआईटी राजस्व पुलिस क्षेत्र में आने वाले सभी राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ करेगी। इस केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का वनंतरा रिजॉर्ट यमकेश्वर तहसील के अंतर्गत आता है। एसआईटी पटवारी वैभव से भी पूछताछ कर रही है। यह भी जानकारी सामने आई थी कि अंकिता के लापता होने के बाद वैभव छुट्टी पर चला गया था। एसआईटी उसकी कार को लेकर भी पूछताछ करेगी।
उधर एसआईटी ने कोटद्वार कोर्ट में एक याचिका दायर की है और तीनों आरोपियों की रिमांड को लेकर अपील की है। पुलिस पुलकित को रिमांड पर लेना चाहती है ताकि इस केस से जुड़ी और कई अहम बातों के संबंध में उससे विस्तृत पूछताछ की जा सके। कोटद्वार कोर्ट के सभी वकीलों ने पुलकित आर्या का केस लड़ने से मना कर दिया है। कोटद्वार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पंत ने कहा कि अगर कोई वकील बाहर से पुलकित का केस लड़ने आता है तो वो उनका विरोध करेंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!