टिहरी। अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर आज नरेन्द्रनगर विधानसभा के गजा बाजार में लोगों ने रैली निकाली। इस दौरान स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की गयी। इस दौरान राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा गया। इससे पहले बाजार स्थित राज्य आंदोलनकारी शहीद बेलमति चौहान के स्मारक पर दो मिनट का मौन रखकर अंकिता को श्रद्धांजलि दी गई। प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने कहा कि अंकिता हत्याकांड से पहाड़ के लोगों में भारी आक्रोश बना है। उन्होंने कहा कि आज पहाड़ में भी बेटी और बहु सुरक्षित नहीं है, क्या इसलिये हमने अलग राज्य मांगा था। इसके बाद प्रदर्शनकारी तहसील पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रभारी तहसीलदार भजन सिंह कैंतुरा को सौंपा। इस मौके पर मीना खाती, राजेंद्र खाती, गजेन्द्र खाती, विनोद चौहान, कुंवर सिंह चौहान, विजय तडियाल, यशपाल चौहान, सोबत सिंह, राजेन्द्र राणा, जय प्रकाश कोठियाल, वीरेंद्र सिंह, रिशु नेगी, मान सिंह चौहान, मदन सिंह, मंगल खडवाल, माकन सिंह आदि मौजूद थे।
बलवंत रावत
संपादक