टिहरी। अंकिता हत्याकाण्ड को लेकर प्रदेशभर में रोष व्याप्त है। जगह-जगह लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अगुवाई में राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। उन्होंने हत्या के आरोपियों को जल्द फांसी की सजा देने की मांग उठाई। देवप्रयाग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर नगर के बस स्टेशन से नगर के विभिन्न जगहों से होकर करीब पांच किमी तक पैदल रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की और आरोपियों जल्द फांसी की सजा देने कि मांग की। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक रावत, अरविंद रावत, नवीन कुमार, शिवानी सजवाण, राधिका गुसाईं, आकृति, किरन, हिमांशु, प्रिय भरत, आर्यनदीप, गंगेश आदि मौजूद रहे।
बलवंत रावत
संपादक